दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रथम डी.एस.सी. प्रोफेसर (डॉ.) गणेश शंकर पालीवाल जी को वर्ष 2012 के सम्मानजनक “आत्माराम पुरुस्कार” से सम्मानित किया जायेगा. यह सम्मान उन्हें वैज्ञानिक और तकनीकी साहित्य में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए “अखिल भारतीय हिंदी सेवी सम्मान योजना” के अंतर्गत वर्ष 2012 के लिए, भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री प्रणव मुख़र्जी जी के कर-कमलों द्वारा 19 अप्रैल 2016 को राष्ट्रपति भवन में दिया जायेगा.
उनके शोध कार्य के अनुभव का इसी बात से पता लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने 40 वर्ष के शोध-कार्यकाल में 06 डी.एस.सी एवं 91 पी.एच.डी/डी.फिल का निदेशन किया. इसी दौरान उन्होंने 15 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित की एवं राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लेख/शोध पत्र भी लिखे. वे अभी भी पूर्ण तत्परता के साथ भारत सरकार द्वारा अनुग्रहीत अनेक अनुवाद कार्यों में लगे हैं.
“स्वदेशी विज्ञान” हिंदी भाषी छात्रों, शिक्षकों, वैज्ञानिकों एवं जनमानस के लिए समर्पित ई-जर्नल को इस बात की अत्यंत ख़ुशी है कि प्रोफेसर पालीवाल जी इस जर्नल के मुख्य संरक्षक के रूप में हमसे जुडे तथा हमें इस कार्य को आगे बदने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित करते रहते हैं. हम आशा करते हैं कि हमें भविष्य में भी उनका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहेगा.
abhishek
April 19, 2016 at 4:52 pm
This is very good effort…. Full marks
Dr. Prashant Pant
April 19, 2016 at 5:59 pm
Thank you Abhishek. The credit goes to our Enthusiatic team of young techies and editors who relentless put in hard work for the service of science.