डा. गिरीश नेगी एवं डा. पीताम्बर प्रसाद ध्यानी गोविन्द बल्ल्भ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण एवं सतत विकास संस्थान, G.B.Pant National Institute of Himalayan Environment and Sustainable...
“स्वदेशी विज्ञान” ई-जर्नल को आपसे यह साझा करते हुए ख़ुशी एवं गर्व हो रहा है कि जर्नल के मुख्य संरक्षक प्रोफेसर (डॉ.) गणेश शंकर पालीवाल जी को भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री प्रणव मुख़र्जी जी के कर-कमलों द्वारा वैज्ञानिक और तकनीकी साहित्य में महत्त्वपूर्ण योगदान हेतु “अखिल भारतीय हिंदी सेवी सम्मान योजना” के अंतर्गत वर्ष 2012 के “आत्माराम पुरुस्कार” से 19 अप्रैल 2016 को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया जा रहा है.